Breaking
गडचिरोलीराजकिय

डॉ. नामदेव किरसाण आदिवासी नहीं बल्कि राजपूत हैं! डॉ. सुशील कोहाड़ के आरोप; राजनीतिक क्षेत्र में खलबली…

मुख्य संपादक

 

 

डॉ. नामदेव किरसाण आदिवासी नहीं बल्कि राजपूत हैं! डॉ. सुशील कोहाड़ के आरोप; राजनीतिक क्षेत्र में खलबली…

 

 

आनेवाले  2024 के लोकसभा  निवडणुक चुनाव मे  सामन्य जनता किसको वोट देंगे ।  पक्ष को देखकर वोट करेंगे.?

 

गडचिरोली,

 

गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आदिवासी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. नामदेव किरसन आदिवासी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन ये मूल रूप से आदिवासी नहीं बल्कि राजपूत हैं. सुशील कोहाड़ ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उनके इस दावे से राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मच गई है.

 

 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. कोहाड़ ने कहा कि विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार और पार्टी संगठन को अंधेरे में रखकर डॉ. नामदेव किरसन ने नामांकन जीता। दरअसल, गोंड, राजगोंड, माड़िया,

71 यहाँ गंगा,यमुना का यह समूह

परधान आदि जनजातियों को उम्मीदवारी मिलनी चाहिए थी. डॉ। नामदेव किरसन जूना भदरा हल्ली गोंदिया जिले के गोरेगांव कटंगी के रहने वाले हैं। वे उच्च शिक्षित हैं. इसके बारे में कोई संदेह नहीं है। लेकिन भारतीय संविधान से झूठ बोलकर उन्होंने सबूत हासिल कर लिया है. उनमें से यह समूह राजपूत थे और वे राजपूतों की स्थिति का दावा करते थे। उनके संगठन का नाम सूर्यवंशी था

ठाकुर समाज ऐसा था और बाद में हल्बा हलबी समाज संगठन का नाम गोरेगांव कटंगी रखा गया और पूरे समूह की जाति बदल दी गई। इस समूह ने 1960 से पहले परधान और महार जातियों को ख़त्म कर दिया। 1952 में डॉ. जब बाबासाहेब अम्बेडकर ने भंडारा लोकसभा से चुनाव लड़ा, तो यह वही राजपूत समूह था जिसने उन्हें हराया था। 1868 में भंडारा बंदोबस्त रिपोर्ट पृष्ठ संख्या 70,

दोआब, संयुक्त प्रांत, मकड़ाई, मंडला के राजा भोसला के सैनिक बनकर आये। इनके गोत्र बाघेल, जोशी, शांडिल्य, पांडे, पवार हैं और ये भंडारा में खेती करने लगे। अतः उसे राजपूत वंश से निकाल दिया गया। वे पहले नहीं गए. 1965 में महाराष्ट्र सरकार की हजारी रिपोर्ट में उन्हें राजपूत से हलाबी कहा गया। ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में आदिवासी विकास विभाग में तत्कालीन सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है. 6 जुलाई, 2017 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में जगदीश बेहरा के फैसले (पूर्वव्यापी प्रभाव) की जांच की गई तो डॉ. नामदेव किरसन और उनका समूह हल-बह, हर-वाह जैसे नामों वाले फर्जी आदिवासी पाए जाते हैं।

इस संबंध में डाॅ. नामदेव किरसन और कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेंद्र ब्राह्मणवाड़े से बार-बार संपर्क कर उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. या फिर वे चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण बाद में जवाब देंगे और उनका जवाब आने के बाद ही प्रकाशित किया जायेगा.

आर द्वारा उल्लेखित. वी यह रसेल 1916 के राजपूत और हल्बा शीर्षक मामले में पाया जाता है। राजपूत नामक अध्याय में राजपूतों के 36 कुल हैं और हाल और डहरिया नामक दो कुलों को मिलाकर 38 कुल हैं। चंदा सेटलमेंट रिपोर्ट 1868 में एक अशुद्ध राजपूत का उल्लेख है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित। रेस. शिंदे की किताब 2009 में हलब को मध्य प्रांत में अर्ध-राजपूत के रूप में संदर्भित किया गया है।

बातमी बद्दल आपला अभिप्राय नोंदवा
बातमी शेअर करण्यासाठी येथे क्लिक करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे