देशबंधु चित्तरंजनदास हिंदी हाँयस्कुल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय मे 75 वा गणतंत्र दिवस उत्सव मे मनाया .
देशबंधु चित्तरंजनदास हिंदी हाँयस्कुल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय मे 75 वा गणतंत्र दिवस उत्सव मे मनाया .
दणका कायद्याचा डिजिटल न्युज
येनापुर :- ( चित्तरंजनपुर )
आज दिनांक 26 /जानेवारी2024 .देशबंधु चित्तरंजनदास हिंदी हाँयस्कुल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय येनापुर मे 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया है.इस कार्यक्रम के अध्यक्ष शाळा व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष श्री .ननिगोपाल रंजीत मंडल इनके शुभ हस्ते राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र गीत गाकर ध्वजारोहण संपन्न किया गया है.
तथा इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी श्री. संजय मंडल शाळा व्यवस्थापन समिती उपाध्यक्ष विद्यालयके प्राचार्य श्री. एस.जी. नागापूरे सर तथा गाव के प्रतिष्ठित नागरिक व विद्यालयके समस्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्ग तथा समस्त छात्र छात्राए .
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद विद्यालय में विद्यार्थीओ द्वारा गीत गायण ,भाषण स्पर्धा देशभक्ती पर गित , डाँन्स लिए है. तथा मानव विकास योजना अंतर्गत मिले हूए सायकलो का वाटप किया गया.
उपस्थित मान्यवर,
श्री. ननीरंजीत मंडल ,शाळा व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष ,शंकर सरकार माजी अध्यक्ष ,परीतोष सरकार ,माजी अध्यक्ष ,दिपक मंडल, समिर बाला ,सौ.सविता शंकर सरकार सदस्या ,उमाशंकर मंडल ,माजी सदस्य ,मनोज हलदार ,मादाई नयापती ,अनंत सरकार ,रमेश अशोक मंडल ,गौतम तारक बैद्य, दिनोबंघु प्रफुल मंडल ,तपन भैरव मंडल ,कमल सूबोघ मंडल ,बिदूभुषण मंडल ,समीर हरण सरकार ,वासुदेव पुच्छलवार , वासु देवनाथ ,गौरंग बैद्य ,दिलीप सरकार ,राधा कांत बाला ,कमल मंडल ,रबिन देवनाथ प्रतिष्ठित नागरीक ,उपस्थित.
.प्राचार्य श्री. नागपुरे सर ने गणतंत्र दिन का महत्त्व व उसकी रक्षा करणे का दायित्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थीओ को मार्गदर्शन किए !
तालुका विज्ञान प्रदर्शनी मे माध्यमीक गट का देशबंधु चित्तरंजनदास हिंदी हाँयस्कुल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थीओ ने प्रथम क्रमांक फटकाऐ .
मानव विकास योजना अंतर्गत स्कुल के विद्यार्थी ओ को सायकल महाविद्यालयमे वितरण किए .
और तथा इस कार्यक्रम के संचालन श्री .पेटकर सर द्वाराकिया गया .कार्यक्रम के पश्चात आभार प्रदर्शन विद्यालय के शिक्षक श्री. राँय सर द्वारा किया गया है.